37 वा सप्ताह गर्भावस्था का महत्वपूर्ण सप्ताह है | इस हफ्ते तक बच्चा प्रति दिन ३० ग्राम से बढ़ता है और वो धीरे धीरे नीचे खिसक ना चालू हो जाता है जिससे माँ के फेफड़ों पर कम दबाव पड़ता है | डॉ सुप्रिया पुराणिक इस वीडियो में बताती है की माँ का वजन इस हफ्ते स्थिर रहता है |इसके अलावा amniotic fluid की मात्रा कम होने लगती है, माँ को नकली labor pain feel होने लगते है आदि | डॉ इसके अलावा mucus plug के बारे में बताती है की आखिरी हफ्तों में नकली labor pain के साथ साथ, गर्भाशय का मुख खुल जाता है तो ये mucus plug बहार आ जाता है |
इसके बाद डॉ water breaking के बारे में भी जानकारी देती है, जिसमे शिशु के आस पास वाली थैली फट जाती है और पानी बहार निकल जाता है |
इसके साथ साथ शिशु पूरा विकसित हो जाता है और जन्म लेने के बाद अच्छे से सारी activity कर सकता है | इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को exercise पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | ये कुछ exercise से baby का सर नीचे की तरफ आ जाता है | अंत में डॉ बताती है की कुछ चीज़े जैसे चक्कर आना, आँखों में धुंदला पन आना जैसे लक्षण पर तुरंत डॉ के पास जाए |
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे |
appointments या किसी भी querry के लिए आप हमें कांटेक्ट करे: drsupriya.social@gmail.com
+91-7504329999
+91-7502519999
Visit our website:
हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
हम इस, डॉ सुप्रिया पुराणिक, चैनल के जरिये बहुत सारी female health, IVF, Infertility related जानकारी आपके लिए ला रहे है |तो अपडेटेड रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, like कीजिये और शेयर कीजिये. धन्यवाद!
#pregnancy #drsupriyapuranik #pregnancycare #pregnacyinformation #37thweekpregnancy #pregnancyweekbyweek
0 Comments