Advertisement

G-7 Summit: India has been invited to attend the summit as 'Special Biarritz Partner' country

G-7 Summit: India has been invited to attend the summit  as 'Special Biarritz Partner' country प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के बियारित्‍ज में जी-7 सम्मेलन में भाग लेंगे। जी-7 शिखर सम्‍मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्रांस के बियारित्ज में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। फ्रांस के बियारित्‍ज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल डू पैलैस में औपचारिक स्वागत किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेता बड़ी ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से गले मिले।

G-7 Summit,Special Biarritz Partner,नरेंद्र मोदी,फ्रांस,

Post a Comment

0 Comments